शरीर में दाग धब्बों का होना
- शरीर में दाग धब्बों के पीछे मुख्य रूप से तीन ग्रह होते हैं
- बृहस्पति , सूर्य और बुध
- बृहस्पति के कारण पाचन तंत्र ख़राब होता है और इसके कारण शरीर पर दाग धब्बे आ जाते हैं
- सूर्य के कारण शरीर में मैलालिन की मात्रा बिगड़ जाती है और शरीर पर दाग धब्बे आ जाते हैं
- बुध के कारण त्वचा में संक्रमण होने से दाग धब्बे पैदा हो जाते हैं
उपाय
- नित्य प्रातः खाली पेट नीम के मुलायम पत्ते ग्रहण करें
- खट्टी चीज़ें, मूंगफली और चीनी कम से कम खाएं
- सूर्य के समक्ष "ॐ भास्कराय नमः" का जाप करें
- ताम्बे के गिलास से जल पीने का अभ्यास करें