scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जैसी बीमारी वैसी पूजा, जानिए किस ग्रह से जुड़ा है हर रोग

जैसी बीमारी वैसी पूजा, जानिए किस ग्रह से जुड़ा है हर रोग
  • 1/5
आम तौर पर शरीर में पांच तत्व होते हैं, शरीर में तीन धातुएं भी होती हैं. व्यक्ति का स्वास्थ्य इन्हीं पर निर्भर करता है. हर तत्व के पीछे कोई न कोई ग्रह होता है और हर धातु के पीछे कोई न कोई राशि होती है. जब तत्व और धातु दोनों ही गड़बड़ हो जाते हैं तब शरीर में विचित्र बीमारियां हो जाती हैं. इन बीमारियों का न तो कारण समझ आता है और न निवारण. अगर बीमारियों के ग्रह और राशि को पहचान लिया जाए तो इन विचित्र बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
जैसी बीमारी वैसी पूजा, जानिए किस ग्रह से जुड़ा है हर रोग
  • 2/5
शरीर में गांठों का होना
- शरीर में गांठों का होना सबसे पहले कैंसर की ओर इशारा करता है
- परन्तु ज्यादातर मामले में यह कैंसर नहीं होता
- यह बढ़ता चला जाता है , और व्यक्ति को परेशान करता है
- ज्यादातर यह कान के आसपास और पीठ के इलाकों में होता है
- इसके पीछे मुख्य भूमिका राहु की और सूर्य की होती है
- सूर्य के कारण शरीर में विष जमता जाता है
- और राहु के कारण शरीर आसानी से विषमुक्त नहीं होता
- नित्य प्रातः सूर्य को अवश्य जल अर्पित करें
- सूर्य की रौशनी में कम से कम पांच मिनट तक बैठें
- इसके बाद कम से कम 108 बार गायत्री मन्त्र का जाप करें
- रविवार के दिन केवल जल और फल ग्रहण करें
- फास्ट फड और तेल मसाला खाना बंद कर दें
जैसी बीमारी वैसी पूजा, जानिए किस ग्रह से जुड़ा है हर रोग
  • 3/5
शरीर में दाग धब्बों का होना
- शरीर में दाग धब्बों के पीछे मुख्य रूप से तीन ग्रह होते हैं
- बृहस्पति , सूर्य और बुध
- बृहस्पति के कारण पाचन तंत्र ख़राब होता है और इसके कारण शरीर पर दाग धब्बे आ जाते हैं
- सूर्य के कारण शरीर में मैलालिन की मात्रा बिगड़ जाती है और शरीर पर दाग धब्बे आ जाते हैं
- बुध के कारण त्वचा में संक्रमण होने से दाग धब्बे पैदा हो जाते हैं
उपाय
- नित्य प्रातः खाली पेट नीम के मुलायम पत्ते ग्रहण करें
- खट्टी चीज़ें, मूंगफली और चीनी कम से कम खाएं
- सूर्य के समक्ष "ॐ भास्कराय नमः" का जाप करें
- ताम्बे के गिलास से जल पीने का अभ्यास करें
Advertisement
जैसी बीमारी वैसी पूजा, जानिए किस ग्रह से जुड़ा है हर रोग
  • 4/5
लगातार उल्टियां होना
- इस समस्या के पीछे बृहस्पति और चन्द्रमा होते हैं
- ऐसी दशा में शरीर में पित्त और जल का संतुलन बिगड़ जाता है
- व्यक्ति खाना खाने के बाद ठीक से पचा नहीं पाता
- कभी कभी उल्टियाँ सी होती रहती हैं या महसूस होती हैं
- कभी कभी भोजन से अरुचि हो जाती है
उपाय
- भोजन में मैदे और चावल का कम प्रयोग करें
- हरी सब्जियां , अजवाइन और हींग का प्रयोग करें
- "ॐ रां रामाय नमः" का जाप करें
- गले में लाल चन्दन की माला धारण करें
जैसी बीमारी वैसी पूजा, जानिए किस ग्रह से जुड़ा है हर रोग
  • 5/5
आंखों से पानी गिरना
- आम तौर पर आंखों के खराब होने से आंखों से पानी गिरता है
- परन्तु कभी कभी बिना कारण के भी यह समस्या होती है
- इसके पीछे शुक्र और सूर्य होते हैं
उपाय
- आँखों से नाक के अगले हिस्से को देखने का प्रयास करें
- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें
- सर में नारियल के तेल की मालिश करें
Advertisement
Advertisement