केंद्र सरकार का नया यातायात चालान प्लान पूर्व की दरों से कहीं ज्यादा है. वाहन चालकों के लिए चालान कार्रवाई शुल्क को अप्रत्याशित ढंग से बढ़ा दिया गया है. वाहन चलाने के मामले में आप कैसे हैं, इसका पूरा गणित राशिचक्र में कैद है. कौन सी राशि के जातक कैसे वाहन चालक होते हैं? और उनके चूक करने की कितनी और क्या आशंका है? बता रहे हैं- ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा.