scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!

पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 1/14
अक्सर ये बोला जाता है कि महिलाओं को समझना बेहद मुश्किल है. पर सच ये है कि पुरुषों को समझना भी उतना ही मुश्किल है. दरअसल महिलाएं तो फिर भी अपने सीक्रेट्स किसी के साथ बांट लेती हैं. पर मर्द अपने सीक्रेट्स को खुद के अंदर ही रखते हैं. वो किसी बात को लेकर कैसे रिएक्ट करेंगे, इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता.




पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 2/14
पर क्या आप जानते हैं मर्दों की जन्म तिथि की राशि के अनुसार आप उनके बारे में पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं 12 राशियों के पुरुषों के स्वभाव के बारे में...
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 3/14
मेष राशि के पुरुष निडर- इस राषि के पुरुष निडर होते हैं. वो जो ठान लेते हैं, वो करके ही दम लेते हैं. ये काफी प्रभावशाली होते हैं. इस राशि के पुरुष लीडर बनने की क्षमता रखते हैं. सो अपने काम और रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस होते हैं. मेष राशि को पुरुषों को साथ एक परेशानी होती है कि इन्हें गुस्सा जल्दी आता है.

Advertisement
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 4/14
वृष राषि के पुरुष दयालु- वृष राषि के पुरुष दयालु और धैर्यवान होते हैं. ये काफी समझदार और सुलझे व्यक्तित्व के होते हैं. इस राशि के पुरुषों को बदलाव जरा भी पसंद नहीं होता. इनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी इनकी फइनेंशियल सुरक्षा होती है. इन्हें किसी भी काम को जल्दी में करना पसंद नहीं होता.
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 5/14
मिथुन राशि के पुरुष सबको आकर्षित कर लेते हैं- इस राशि के पुरुषों के कई चहरे होते हैं. इन्हें समझना सही मायने में मुश्किल होता है. इनके बारे में आप पहले से अनुमान नहीं लगा सकते. ये काफी रहस्यमयी होते हैं. इनके मन में कब क्या चल रहा होता है, ये समझना मुश्किल होता है. वैसे अपनी इसी पर्सनैलिटी के चलते ये किसी को भी अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर सकते हैं.





पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 6/14
कर्क राषि वाले पुरुष भरोसेमंद- कर्क राषि वाले पुरुष भरोसेमंद, वफादार और भावुक होते हैं. ये परिवार में विश्वास रखने वाले पुरुष होते हैं. ये किसी से भी बड़ी आसानी से घुल-मिल जाते हैं. ये अपनी आदतों से काफी रोमांटिक होते हैं. कर्क राषि के पुरुष सभी की मदद करने में आगे होते हैं. ये उदार व्यकत्तिव के लोग होते हैं. अपने मू़ड स्विंग्स के चलते इन्हें बदलाव पसंद नहीं आता.


पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 7/14
सिंह राशि वाले पुरुष महत्वाकांक्षी- जब भी हम इस राशि के बारे में सोचते हैं तो बस एक शब्द ही दिमाग में आता है महत्वाकांक्षी. ये अपने करियर और लाइफ को लेकर संजीदा खयाल के होते हैं. सिंह राशि को पुरुष न सर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बॉस की तरह जीना पसंद करते हैं बल्कि आम जिंदगी में भी ये बॉस की तरह जीना पसंद करते हैं. इस राशि के लोग सबका ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं. वो हमेशा स्पेशल फील करना पसंद करते हैं.
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 8/14
कन्या राशि के पुरुष थोड़े सीधे होते हैं- अगर आपको कभी कोई अच्छा सा लड़का मिले तो समझ जाएं कि उसकी राशि कन्या है. कन्या राशि के पुरुष वफादार, उदार और सीधे होते हैं. ये हर चीज में परफेक्शन ढूंढने वाले होते हैं. इनकी सोच संकीर्ण नहीं होती है और ये सबके साथ दोस्ताना रवैया रखते हैं. इनके दोस्त बहुत जल्दी बन जाते हैं. ये बहुत ईमानदार और नेक होते हैं. अगर इन्हें कुछ गलत लगता है तो ये बोलने में हिचकिचाते नहीं है.
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 9/14
तुला: संतुलित होते हैं- हर कोई रिलेशनशिप में बैलेंस चाहता है. बिना बैलेंस के बहुत सी परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. इसलिए जो लोग तुला राशि के पुरुषों का दिल जीतने में कामयाब होते हैं, वे एक तरह से भाग्यशाली होते हैं क्योंकि उनकी जिंदगी में हमेशा बैलेंस रहने वाला है.
Advertisement
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 10/14
वृश्चिक, रहस्य और राज रखने वाले: वृश्चिक राशि वाले अपने पैशन और जिदपन के लिए तो जाने ही जाते हैं, साथ ही ये बहुत रहस्य और अपने राज छिपा कर रखने वाले होते हैं. ये थोड़े गंभीर होते हैं और चीजों को ब्लैक और व्हाइट में ही देखते हैं. ये स्वतंत्र, महात्वाकांक्षी और निर्भीक होते हैं. कई बार ये कॉम्प्लेक्स हो सकते हैं. थोड़ी सी दोस्ती से आप इनके राज नहीं खुलवा सकते हैं. सबसे बड़ी बात आप वृश्चिक राशि के पुरुषों को अपने वश में नहीं कर सकते हैं. ये अपने करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं. इनकी सबसे बड़ी खूबी इनकी वफादारी और कमिटमेंट है.
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 11/14
धनु राशि के लोग सोशल होते हैं- कुछ लोग कहते हैं कि धनु राशि के लोग सभी राशियों में सबसे ज्यादा चाइल्डिश होते हैं. धनु राशि के पुरुष वाइल्ड, एक्साइडटेड और एडवेंचरस होते हैं. ये बहुत सोशल होते हैं लेकिन ये कभी भी सच बोलने से नहीं डरते हैं. ये अपनी जिंदगी को खुले दिल से भरपूर जी लेना चाहते हैं. ये स्मार्ट, फनलविंग होते हैं. बहुत उदार होते हैं. ट्रैवलिंग खूब करते हैं. धनु राशि के लोग इंटेलिजेंट होते हैं लेकिन इनके अंदर सब्र होता है. ये अपनी आजादी को लेकर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं होते हैं.
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 12/14
मकर राशि के पुरुषों को काम का नशा होता है- मकर राशि के पुरुष बहुत ही जिम्मेदार, खुद को नियंत्रण में रखने वाले और बहुत ही सभ्य होते हैं. ये बहुत ज्यादा काम करने के आदी होते हैं. ये अपने लिए ऊंचे लक्ष्य तय करके चलते हैं. चार्मिंग, मेहनती, उदार और दोस्ताना रवैया इनकी खासियत होती है. इनके अंदर की कमी ये होती है कि ये भरोसेमंद कम होते हैं. घमंड और नखरे करने वाले भी. एक बार ये किसी पर भरोसा कर लेते हैं तो फिर उसका साथ नहीं छोड़ते हैं.


पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 13/14
कुंभ राशि वाले अनप्रेडिक्टेबल होते हैं- कुंभ राशि के लोग का कुछ पता नहीं होता है कि ये कब क्या हो जाएं. सोशल, इंटेलिजेंट, स्वतंत्र और संवाद की कला बखूबी आती है. इनके अंदर कमी ये होती है कि ये जिद्दी बहुत होते हैं. कुंभ राशि वाले पुरुषों को इंप्रेस करने के लिए आपको बहुत कूल होना पड़ेगा. इनकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि ये शरारती और गहराई से सोचने वाले दोनों होते हैं. ये अपने छोटे लक्ष्यों को पूरा किए बिना चैन से नहीं बैठते हैं.
पुरुषों की राशि से जानें, उनके स्वभाव के सारे राज!
  • 14/14
मीन राशि के पुरुष इमोशनल होते हैं- मीन राशि के पुरुष उदार, कलाकार और समझदार होते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत इनका इमोशनल होना ही है. ये बहुत संवेदनशील होते हैं. मीन राशि के पुरुषों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. ये जल्दी किसी के बारे में राय नहीं बनाते हैं. मीन राशि के पुरुष बहुत रोमांटिक होते हैं.
Advertisement
Advertisement