scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर

शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 1/13
शुक्र अभी तुला राशि में वक्री होकर विद्यमान हैं. 30 अक्टूबर की रात्रि को 08.11 बजे शुक्र का उदय हो गया है. इससे पहले सूर्य के प्रभाव के कारण, शुक्र अस्त थे. कार्तिक महीने में शुक्र के उदित होने से लोगों के जीवन में आनंद बढ़ेगा. लोगों के बीच आपसी सम्बन्ध भी बेहतर होंगे. वैवाहिक और प्रेम के मामलों में सुधार होगा.

आइए जानते हैं 12 राशियों पर शुक्र के उदय होने का क्या प्रभाव पड़ेगा-
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 2/13
मेष- दाम्पत्य जीवन की समस्याएं कम होंगी. कारोबार में सुधार होगा, अविवाहितों का विवाह तय हो सकेगा.
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 3/13
वृष- स्वास्थ्य में सुधार होगा. संपत्ति बना सकेंगे, किसी यात्रा के योग बनेंगे.

Advertisement
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 4/13
मिथुन- संतान पक्ष की चिंताएं दूर होंगी. परिवार के साथ सम्बन्ध अच्छे बनेंगे, खर्चे बढ़ सकते हैं.
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 5/13
कर्क- स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. मन की चंचलता बढ़ेगी, प्रेम सम्बन्ध शुरू हो सकते हैं.
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 6/13
सिंह- नौकरी की स्थितियां बेहतर होंगी. क्रोध में कमी आयेगी. आलस्य में वृद्धि होगी.
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 7/13
कन्या- किसी बड़े काम का अवसर मिलेगा. वाणी में मधुरता आयेगी. कार्यक्षेत्र में माहौल बेहतर होंगे.
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 8/13
तुला- कर्जों से छुटकारा मिलेगा. मन की दशा बेहतर होगी. मनोरंजन के लिए घूमने फिरने जा सकते हैं.

शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 9/13
वृश्चिक- वैवाहिक जीवन में सुधार होगा. संतान और रोजगार सम्बन्धी समस्याएँ दूर होंगी.
Advertisement
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 10/13
धनु- लाभ की स्थितियां बेहतर होंगी. यात्राओं की सम्भावना बनेंगी. माता का स्वास्थ्य बेहतर होगा.
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 11/13
मकर- संतान प्राप्ति के योग प्रबल होंगे. करियर और धन के मामलों में तमाम सफलताएं प्राप्त होंगी.

शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 12/13
कुम्भ- धर्म की और झुकाव बढ़ेगा. अहंकार बढ़ सकता है. धन की प्राप्ति सरल होगी.
शुक्र का उदय, जानें- क्या होगा आपकी राशि पर असर
  • 13/13
मीन- स्वास्थ्य और स्वभाव में बेहतरी होगी. विवाह और वैवाहिक जीवन की तमाम बाधाएँ दूर होंगी.
Advertisement
Advertisement