वैसे अमीर या गरीब होने पर किसी एक राशि का एकाधिकार नहीं है, बस बात यह है कि कुछ राशियों के अंदर धन कमाने की तीव्र आकांक्षा होती है और इसी वजह से उनके अमीर बनने की संभावना ज्यादा रहती है. धन का संबंध दूसरे और आठवें घर से होता है जिस पर वृष और वृश्चिक का राज होता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि इन दो राशि के जातकों का नाम इस लिस्ट में भी शामिल है. उदाहरण के तौर पर, बिल गेट्स वृश्चिक राशि के जातक हैं जबकि मार्क जकरबर्ग की राशि वृषभ है. आइए जानते हैं किस राशि के जातकों का नाम इस लिस्ट में शामिल है-
वृषभ राशि
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है वृषभ राशि के जातकों. शुक्र शासित वृषभ राशि दुनिया की सबसे खूबसूरत और लग्जीरियस चीजें खरीदने के शौकीन होते हैं. औसत दर्ज की चीजें इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होती है और इसीलिए ये खूब कमाते भी हैं. शुक्र ग्रह, धन, विलासिता और रोमांस का सूचक है तो जिन लोगों की राशि वृषभ होती है वो विलास और वैभव से जीने के लिए धन कमाने के अवसर ढूंढ़ ही लेते हैं.
वृषभ राशि के जातक वाले लोग कठिन परिश्रम की महत्व समझते हैं और इसके साथ-साथ लाइफ में फन भी खूब करते हैं. ये काफी जिद्दी किस्म के होते हैं लेकिन ये जो ठान लेते हैं, उसे पाकर रहते हैं.
वृश्चिक राशि
दूसरी राशि है वृश्चिक. इस राशि के जातकों को भौतिक वस्तुओं से बहुत प्रेम होता है. गाड़ी, बड़े मकान, कोई बहुत फैली हुई संपत्ति इन्हें ये सब चीजें बहुत आकर्षित करती है. ये किसी को कुछ भी बेच सकते हैं. ये दुनिया को अलग नजरिए से देखते हैं. इनके अंदर फोकस करने की गजब क्षमता होती है.
कर्क राशि
तीसरी राशि है कर्क, ये लोग सिर्फ अवसर की तलाश में रहते हैं. ये भावुक होते हैं और अपने परिवार से बहुत नजदीकी रखते हैं. इनकी ख्वाहिश होती है कि ये अपने परिवार को हर संभव खुशी दे पाएं और उनकी हर इच्छा पूर्ण कर पाएं. इस मानसिकता और स्वभाव की वजह से वो जीतोड़ मेहनत करते हैं ताकि वे अपने परिवार और अपने सपनों को सच कर पाएं.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों भीड़ में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, वे दूसरों से अलग दिखना चाहते हैं. उनकी यह चाहत होती है कि लोग उन्हें नोटिस करें, उनकी तारीफ करें और उन्हें अपना आदर्श मानें. वो नेतृत्व की क्षमता रखते हैं. ये शो ऑफ करना भी नहीं भूलते.
सिंह राशि के जातकों के बड़े-बड़े शौक होते हैं. महंगी गाड़ियों में घूमना चाहते हैं, महंगा से महंगा मोबाइल अपने हाथ में रखना चाहते हैं और साथ ही उन्हें इस बात की भी चाहत होती है कि उनका बाहरी व्यक्तित्व भी दूसरों को आकर्षित करे. अब अपनी इन इच्छाओं की पूर्ति के लिए पैसा तो चाहिए ही.