धनु- धनु राशि के जातक होने के कारण आप अभी साढ़ेसाती के प्रभाव में चल रहे हैं जिसकी वजह से आपके घर में समस्याएं रह सकती हैं और आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब स्थितियां आपके अनुकूल होने लगी हैं और इस दौरान आपको धन के मामले में अच्छी सफलता मिलेगी. आप की राशि का स्वामी वक्री अवस्था में होने के कारण स्वयं के प्रति आपको अधिक ध्यान देना होगा और स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. खान-पान की आदतों पर भी नियंत्रण रखना होगा. इतना ही नहीं, आपका साहस और पराक्रम भी बढ़ेगा, लेकिन ध्यान रखें कि आवश्यक होने पर ही अपनी उर्जा का प्रयोग करें. यह महीना आप के लिए बेहतर रहेगा और संतान को भी बेहतर परिणाम मिलेंगे, जिसकी वजह से आप खुश रहेंगे.