scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 1/13
जून का महीना शुरू हो चुका है और यह महीना कई मायने में बहुत खास रहने वाला है. इस महीने चंद्र ग्रहण तो लगेगा ही इसके साथ ही कई ग्रह भी इस महीने वक्री रहेंगे. इन सब का असर सारी राशियों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि इन सबका आर्थिक रूप से क्या असर पड़ने वाला है और किन राशि वालों को इस महीने आर्थिक लाभ होगा और किन्हें करना होगा दिक्कतों का सामना.
जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 2/13
मेष- आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. दूसरे भाव का स्वामी शुक्र अपनी राशि में ही विराजमान रहकर आपको धन के मामले में काफी प्रभावशाली और सुदृढ़ बनाएगा और आपकी आमदनी में वृद्धि होने लगेगी. सूर्य देव की कृपा से आपको सरकारी क्षेत्र से भी धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे. छोटी यात्राओं से कुछ समस्याएं आ सकती हैं लेकिन भविष्य में इससे आपको अच्छी आमदनी होगी. महीने के उत्तरार्ध में आपके खर्चों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन फिर भी आप का आर्थिक स्तर मजबूत रहेगा.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 3/13
वृष- राहु के दूसरे भाव में होने से आप ना केवल धन कमाएंगे, बल्कि धन संचित कर पाने में भी सफल होंगे. आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि होगी. इस महीने आप अच्छा धन अर्जित कर पाने में सफल होंगे. नवम भाव में शनि भी आपके धन अर्जन की गति को बढ़ाएगा, क्योंकि वह एकादश के स्वामी बृहस्पति के साथ बैठा है. इस महीने आपके खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी और पिछले कुछ महीनों के मुकाबले इस महीने आप आर्थिक तौर पर ज्यादा मजबूत महसूस करेंगे.

Advertisement
जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 4/13
मिथुन- इस महीने आपको कुछ आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आठवें भाव में उपस्थित बृहस्पति और शनि आपको स्वास्थ्य तथा अन्य वजहों से खर्चे करने पर मजबूर करेंगे. ऐसे में भाग्य का साथ पूरा ना मिलने के कारण आपको आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि आपकी नियमित आमदनी बनी रहेगी और आप स्थिति को संभालने में सक्षम होंगे. उसके बाद सूर्य का गोचर भी आपकी राशि में होगा तो स्थितियां और बेहतर बनेंगी. आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाएं.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 5/13
कर्क- आपकी आमदनी इस महीने ठीक-ठाक रहेगी. विशेषकर महीने के पूर्वार्ध में आपको अधिक चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि शुक्र देव और सूर्य देव की उपस्थिति एकादश भाव में होकर आपकी आमदनी में वृद्धि बनाए रखेगी, लेकिन दूसरी ओर बुध और राहु द्वादश भाव में बैठकर आपके खर्चों में अप्रत्याशित वृद्धि कराएगा. बेवजह के खर्चों की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है. अपने प्रयासों से खर्चों पर नियंत्रण करने में सफल होंगे. इस महीन आर्थिक स्थिति पर ध्यान देना होगा और निवेश करने से पहले भी सोचना होगा.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 6/13
सिंह- आर्थिक मोर्चे पर जून का महीना आपके लिए मिले जुले असर लेकर आएगा. इस दौरान जहां आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और कुछ ऐसी नई योजनाएं आपके हाथ में आएंगी, जिनको पूरा कर आप अधिक धन अर्जित कर पाएंगे. जिन्होंने आप से पैसे लिए थे, वो आपको वापस लौटा सकते हैं और इस महीन आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. कुछ यात्रायें ऐसी होंगी, जिनमें आपके धन का निवेश अधिक हो सकता है. आर्थिक रूप से किसी की भी गारंटी ना लें और ना ही किसी ऐसे कागजात पर दस्तखत करें, जिसको आपने पढ़ा ना हो.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 7/13
कन्या- इस महीने आपकी आमदनी में गिरावट नहीं आएगी और आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. हालांकि कुछ आवश्यक कार्यों पर आपको खर्च भी करने पड़ेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आप अच्छा खासा धन जुटा पाने में सफल रहेंगे. विशेष रूप से महीने के उत्तरार्ध में काम के संबंध में कुछ यात्राएं भी खर्चा करायेंगी. कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो, उसमें भी पैसा खर्च हो सकता है. यदि आपका जीवनसाथी कार्यरत है तो, इस दौरान उनकी आमदनी में अच्छी खासी वृद्धि हो सकती है.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 8/13
तुला- जून महीने के दौरान आपको सामान्य तौर पर धन लाभ होगा और यह धन आपको बुध देव की कृपा से प्राप्त होगा. वहीं नवम भाव में बुध देव बैठकर आपके भाग्य को मजबूत बनाएंगे और विदेशी स्रोतों से भी धन की आमदनी बढ़ेगी. साथ में बैठा उच्च का राहु आपको अनेक युक्तियों से धन कमाने के उपाय बताएगा, जो भविष्य में आपके बहुत काम आएंगे. आपके खर्चों में कटौती होगी, जिसकी वजह से भी आपकी आमदनी कम होते हुए भी अपनी आर्थिक स्थिति को बैलेंस कर पाएंगे. अपने धन को सही तरह से निवेश करें.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 9/13
वृश्चिक- इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक अच्छी रहेगी, लेकिन दूसरे भाव में केतु की उपस्थिति पारिवारिक आय में कमी की ओर इशारा करती है और संभवतः धन को लेकर आपका परिजनों से कोई विवाद भी हो सकता है. वहीं अष्टम भाव में बैठे राहु और बुध की युति कुछ आर्थिक हानि भी करवा सकती है. ऐसे में किसी भी बड़ी योजना को अचानक से लागू ना करें बल्कि उस पर गहन विचार-विमर्श करके ही उस संबंध में कोई बड़ा निर्णय लें. हालांकि यह युति हानि के बाद आपको लाभ भी दे सकती है. मंगल का गोचर आपके लिए अच्छा रहने वाला है और महीने के उत्तरार्ध में आप अपने ऊपर चढ़े हुए कर्जों को उतार पाने में भी सफल रहेंगे.

Advertisement
जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 10/13
धनु- शनि देव आपके लिए काफी अच्छे परिणाम लेकर आए हुए हैं और आपका धन संचित होने में अधिक समस्या नहीं होगी. जब तक सूर्य देव आपके छठे भाव में रहेंगे, आपको कुछ खर्चे करने ही पड़ेंगे, लेकिन जैसे ही महीने के पूर्वार्द्ध से निकलकर सूर्य देव 15 जून को आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे, व्यापार के द्वारा भी लाभ होने के रास्ते मिलेंगे और आपके खर्चों में भी थोड़ी कटौती होगी. इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी. अपने दिमाग और नई योजनाओं से अपने बिजनेस को नई गति देंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ़ हो जाएगी.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 11/13
मकर- धन के मामलों में ये महीना आपके लिए बेहतर नतीजे लेकर आएगा. अचानक से कोई धन मिलने की संभावना हो सकती है. संभव है कि आप का गया हुआ पैसा भी वापस आ सकता है अथवा आपको कोई विरासत या पैतृक संपत्ति प्राप्त हो सकती है. इस महीने आप अपने ऊपर चढ़ा हुआ कोई उधार अथवा लोन चुका सकते हैं, जिससे आपको काफी राहत मिलेगी. इसके अतिरिक्त यदि आपकी संतान पर्याप्त बड़ी हो चुकी है तो उनके माध्यम से भी आपको धन लाभ होने की अच्छी संभावना रहेगी. यदि आप शादीशुदा हैं तो, जीवन साथी को अच्छा खासा धन लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 12/13
कुम्भ- आर्थिक मामलों के लिए यह महीना मिलाजुला रहने वाला है, क्योंकि जहां बुध की कृपा दृष्टि आप पर बरसेगी और आपको धन प्राप्ति होगी, वहीं दूसरी ओर ग्यारहवें भाव का स्वामी बारहवें भाव में जाना और वहां पर शनि की स्थिति, आपके खर्चे को काफी समय तक बढ़ा सकती है. इसके परिणाम स्वरूप आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की संभावना अधिक बलवान होगी. ऐसे में आपका पूरा ध्यान आमदनी में बढ़ोतरी के साथ-साथ अपने खर्चों को नियंत्रण में रखने पर होना चाहिए. आप कितना भी कमाएं, लेकिन आपके खर्चे इतने हो सकते हैं कि वे आपकी आमदनी को हजम कर जाएं, इसलिए आपको व्यर्थ के खर्चों से निजात पाना ही होगा.

जून में 6 राशियों पर बरसेगा धन, जानें किसकी मुसीबतें होंगी कम
  • 13/13
मीन- यह महीना आपके लिए कुछ अच्छे परिणाम लेकर अवश्य आएगा, क्योंकि बृहस्पति का वक्री अवस्था में एकादश भाव में स्थित होना, आपको आपके काम के द्वारा अच्छा मुनाफ़ा दिलवाएगा और वहीं शनिदेव अपनी ही राशि में एकादश भाव में विराजमान हैं, जो कि आपके लिए काफी बेहतरीन फल देने वाले साबित होंगे. ना केवल इससे आपको धन लाभ होगा, बल्कि भविष्य के लिए दीर्घकालीन लाभ के स्रोत भी उत्पन्न होंगे. मंगल जब उत्तरार्ध में आपकी राशि में गोचर करेगा, उस दौरान आपको कुछ नई परियोजनाएं और नए अवसर प्राप्त होंगे, जिन से भी धन लाभ की संभावनाएं प्रबल होंगी.

Advertisement
Advertisement