मई महीने का आगाज होने वाला है. ऐसे में हर किसी के मन में यह उत्सुकता
बनी हुई है कि उनके लिए नया महीना कैसा रहने वाला है. भविष्यफल के हिसाब से
हम आने वाले समय के बारे में कुछ जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं जिससे
काफी मुश्किलें कम हो जाती है. कुछ राशियों के लिए नया महीना बेहद शुभ
रहेगा तो कुछ राशियों को निराशा हाथ लग सकती है.
आइए जानते हैं, मई महीने का मासिक भविष्यफल...
मेष-
मेष राशि वालों के लिये यह माह मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है. धन, अचल संपत्ति तथा रिलेशनशिप के मामले में यह माह अच्छा और उन्नति दायक हो सकता है. माह की शुरुआत आपके लिये थोड़ी खर्चीली रह सकती है. माह के मध्य में आपकी सोच में ज्यादा सकारात्मकता रहेगी और आत्मबल भी मजबूत रहेगा. जो जातक करियर में नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. नौकरीशुदा जातक कार्यस्थल पर इस समय अपने सीनियर्स को प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि माह के उत्तरार्ध में आपको अत्यधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. हो सकता है आपको अपेक्षानुसार परिणाम भी न मिलें. संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ मिल सकता है.
वृषभ-
इस माह में कार्य क्षेत्र से संबंधित अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है तथा धन-संपत्ति एकत्रित करने में सक्षम हो सकते हैं. यह माह आपके लिये लाभकारी रहने के साथ-साथ थोड़ा खर्चीला रहने के आसार भी हैं. नाम व शोहरत आपको इस समय मिल सकते हैं. माह के मध्य में आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. माह के उत्तरार्ध में कामकाज में रूकावट आ सकती है. रोमांटिक लाइफ में भी पार्टनर से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. माह का आखिरी सप्ताह आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आ सकता है.
मिथुन-
इस माह में कार्य क्षेत्र में उन्नति हो सकती है. माह की शुरुआत में कामकाजी जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन संपत्ति संबंधी लेन-देन खासकर पैतृक संपत्ति के मामले में आपको लाभ मिल सकते हैं. कार्यस्थल पर कुछ लोग आपकी छवि को नुकसान पंहुचाने के प्रयास कर सकते हैं. माह के मध्य के समय को शानदार कहा जा सकता है. आपका आत्मविश्वास काफी मजबूत होने के आसार बनेंगे. आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. माह के उतरार्ध में रोमांटिक लाइफ में परेशानी आ सकती है. माह के उतरार्ध में ही आपको आसानी से कर्ज मिल सकता है. स्वास्थ्य के मामले में समय अच्छा है.
कर्क-
धन की दृष्टि से इस माह में धन लाभ होने की संभावना बनती है. आर्थिक लाभ प्राप्त होने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. माह के आरंभ में सुख सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. माह के मध्य में आपको पर्सनल लाइफ की अपेक्षा अपनी प्रोफेशनल लाइफ की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. इस माह प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपको सफलता मिलने के आसार बन सकते हैं. माह के उत्तरार्ध में आपको प्रतिस्पर्धियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है. कार्यस्थल पर आपसे शत्रुता रखने वाले आपकी छवि को नुकसान पंहुचाने के प्रयास कर सकते हैं. शनि के वक्र होने के कुछ समय पश्चात शुक्र भी राशि बदलकर आपकी राशि से लाभ स्थान में आ जायेंगें. यह आपके लिये अनुकूल परिणाम मिलने के योग बना रहे हैं. जो जातक नये घर या गाड़ी के लिये प्रयासरत हैं उन्हें सफलता मिल सकती है. आप कोई नया काम भी शुरु कर सकते हैं.
सिंह-
स्वास्थ्य के लिये यह समय लाभकारी रह सकता है. पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है. माह के मध्य में भाग्य का साथ मिलेगा. माह के उतरार्ध में पर्सनल लाइफ में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़े. इस समय पार्टनर से आपके रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं रहेगी. जो जातक अपने करियर में किसी अवसर की तलाश में हैं उन्हें इस समय अपने आपको साबित करने के मौके मिल सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं.
कन्या-
महीने की शुरुआत में लव लाइफ का पूरा लुत्फ उठा पाएंगे. कामकाजी जीवन में भी यदि आप इस समय निराश चल रहे हैं तो इस वातावरण में बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं. माह के मध्य में स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. इस समय आत्मबल में भी कमी आ सकती है. माह के उतरार्ध में अपने प्रतिस्पर्धियों, विपक्षियों, विरोधियों पर आप हावी रह सकते हैं. इसी समय के आस-पास शुक्र का परिवर्तन भाग्य स्थान में हो रहा है. यह समय आपके लिये सौभाग्यशाली कहा जा सकता है. भाग्य का साथ मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. मीडिया क्षेत्र के लोगों और महिलाओं के लिए यह समय खास हो सकता है.
तुला-
तुला राशि वालों के लिए यह माह मिले जुले परिणाम लेकर आने के संकेत कर रहा है. खर्च बढ़ेंगे. माह के आरंभ में प्रतिस्पर्धियों से भी आपको चुनौती मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. माह के मध्य में रोमांटिक लाइफ में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. माह के उत्तरार्ध में आपको कार्य संपन्न करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिये भी यह समय असमंजस भरा रहने के आसार हैं. भाग्य का साथ भी आपको हो सकता है अपेक्षानुसार न मिले. धन प्राप्ति के योग तो बन रहे हैं लेकिन यदि किसी बचत की योजना बना रहे हैं तो हो सकता है सफलता न मिले. इस समय किसी से भी किसी प्रकार की अपेक्षा न ही रखें तो बेहतर है.
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वालों के लिये अप्रैल माह काफी परिवर्तन लेकर आ सकता है. यह परिवर्तन आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में से किसी में भी हो सकते हैं. माह के आरंभिक दिनों में मिला-जुला परिणाम मिलेगा. माह के मध्य का समय उठापटक वाला रह सकता है. माह के उत्तरार्ध में फाइनेंशियली आपका हाथ थोड़ा तंग हो सकता है. पैतृक संपत्ति से कुछ मिलने की उम्मीद है तो इसमें भी विलंब हो सकता है. सुख सुविधाओं का अभाव भी हो सकता है. अविवाहित जातकों की रोमांटिक लाइफ भी खुशनुमा रहेगी. विवाह के योग भी बन सकते हैं.
धनु-
धनु राशि वालों के लिये यह माह कद, पद और पैसे में वृद्धि के संकेत कर रहा है. माह के शुरुआती दिनों में भाग्य का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला नजर आएगा. माह के मध्य में आपको नाम व शोहरत मिलने के योग बन रहे हैं. प्रोफेशनल लाइफ में भी इस समय आपको सफलता मिल सकती है. भाग्य का साथ आपको मिलने के आसार बन सकते हैं. माह के उत्तरार्ध में पारिवारिक माहौल में थोड़ी अशांति पैदा हो सकती है. रोमांटिक लाइफ में भी मुश्किलें खड़ी सकती हैं. कार्यस्थल पर अचानक से आपके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है. कुछ समय के पश्चात एक बार फिर से आपकी तूती बोलने लग सकती है. कार्यस्थल पर कुछ लोग आपकी तरक्की से, आपकी उपलब्धियों से खार खा सकते हैं. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.
मकर-
मकर राशि वालों के लिए माह की शुरुआत अच्छी कही जा सकती है. माह के आरंभ में पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में आप अनुकूल परिणाम मिलने की उम्मीद लगा सकते हैं. माह के मध्य में आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी बदलाव के योग हैं. माह का उत्तरार्ध आपके लिए थोड़ा मुश्किल भरा समय हो सकता है. शुक्र का आना आपको नाम, शोहरत व पैसा दिला सकता है. इस समय आपको अपेक्षित परिणाम मिल सकते हैं.
कुंभ-
कुंभ राशि वालों के लिए यह माह सक्रियता वाला रह सकता है. माह के आरंभ में आर्थिक मुश्किलें हो सकती हैं. माह के मध्य में आपको नए अवसर उपलब्ध हो सकते हैं. जो जातक अपने करियर के पहले पायदान पर खड़े हैं उन्हें आगे कदम बढ़ाने का मौका मिल सकता है. माह के उतर्राध के आरंभ में ही लक्ष्य पाने के लिए बहुत अधिक प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी. अपने वाहन से यात्रा करते समय थोड़ा सतर्क रहें. महीने के अंत में किस्मत का साथ फिर से मिलेगा और अधिकतर कामों में सफलता मिलेगी.
मीन-
मीन राशि वालों के लिए यह माह आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. माह की शुरुआत में पारिवारिक जीवन अत्यधिक सुखमय रहेगा. इस समय आपको धन लाभ मिल सकता है. आपका आत्मबल काफी मजबूत रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने के आसार हैं. परिजनों से रिश्ते मधुर बने रहने की उम्मीद भी कर सकते हैं. माह के उत्तरार्ध में कार्य का दबाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता इस समय रहेगी. छोटी मोटी यात्रा के योग भी आपके लिये बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति स्थिर हो सकती है.