हैदराबादी गणपति की शान से निकली सवारी, बंटेगा 750 KG का लड्डू
सुमित कुमार/aajtak.in
12 सितंबर 2019,
अपडेटेड 1:39 PM IST
1/5
गणपति विसर्जन का सबसे अद्भुत नजारा हर साल महाराष्ट्र में देखने को मिलता है. इस बार भी 'महाराष्ट्र के लालबागचा राजा' गणेश पंडाल में चंद्रयान-2 थीम वाली गणेश मूर्ति सबसे ज्यादा चर्चा में रही, लेकिन हैदराबाद भी कुछ पीछे नहीं है.
photo: Ashish
2/5
हैदराबाद के खैराताबाद में 61 फीट ऊंची गणेश मूर्ति के लिए सुबह 7 बजे से ही कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. मुंबई में लाल बाग के राजा की मूर्ति की तरह ही हैदराबाद में इस मूर्ति के दर्शन को जनसैलाब उमड़ रहा है.
photo: Ashish
3/5
भगवाण गणेश की इस मूर्ति का वजन करीब 50 टन है जिसे बनाने में एक करोड़ रुपये की लागत आई है. श्रीगणेश की इस मूर्ति को हुस्सैन सागर झील में विसर्जित किया जाएगा.
photo: Ashish
Advertisement
4/5
इस विशालकाय मूर्ति को विसर्जन घाट तक ले जाने के लिए 26 टायरों वाले ट्रक का इंतजाम किया गया है. सुरक्षाकर्मियों की कोशिश है कि मूर्ति को दोपहर एक बजे तक सही सलामत विसर्जित किया जा सके.
photo: Ashish
5/5
बता दें कि इस साल यहां भगवान गणेश को 750 किलोग्राम का लड्डू भी चढ़ाया गया था. इस लड्डू को प्रसाद के रूप में आज ही बांटा जाएगा. वहीं मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल के गणपति की विदाई भी अभी जोरों पर है.