कुदरत के कहर से तबाह हुए केदारनाथ का अब कायाकल्प हो चुका है. (फाेटो: दिलीप सिंह राठौड़)
2013 में पूरा धाम तबाह हो गया था. कई तीर्थयात्रियों की जान गई थी. मंदिर के आसपास के इलाके में काफी नुकसान हुआ था.
केदारनाथ में मंदिर गर्भगृह को छोड़कर कुछ नहीं बचा था.
तबाही में मंदिर के भीतर कोई नुकसान नहीं हुआ था. लिंग पूरी तरह सुरक्षित था.
अब केदारनाथ के पुर्ननिर्माण का कार्य पूरा हो गया है. मंदिर पहले की ही भांति खूबसूरत दिखता है.
हालांकि बर्फ से ढका मंदिर श्रद्धालुओं को खूब भा रहा है.
काफी समय बाद ऐसा हुआ है कि अप्रैल माह में बर्फबारी देखी जा रही है.
जहां मंदिर स्िथत है, वहां भारी बर्फबारी हो रही है.