पहले दिन हाजी तवाफ करते हैं. तवाफ में तीर्थयात्री काबा के 7 बार चक्कर लगाते हैं.
अगर वे काबा के बिल्कुल नजदीक होते हैं तो इसे छूकर चूमते भी हैं. काबा इस्लाम में सबसे पवित्र स्थल माना जाता है.
तवाफ पूरा करने के बाद हाजी काबा के नजदीक दो पहाड़ियों साफा और मारवाह के बीच सात बार चक्कर लगाते हैं. सुबह की नमाज अदा करने के बाद हाजी मीना जाते हैं और वहां पूरा दिन इबादत करते हैं. हाजी यहीं पर एक रात बिताते हैं.
( Photo: Getty)