मीठी ईद के बाद आती है ईद-उल-अजहा-
मीठी ईद के ढाई महीने बाद ही एक और ईद मनाई जाती है. जिसका नाम ईद-उल-अजहा है. ईद-उल-अजहा को ज्यादातर लोग बकरीद और ईद-ए-कुर्बानी के नाम से भी जानते हैं. इस त्योहार की शुरूआत सबसे पहले हजरत इब्राहिम से जुड़े एक वाकये से हुई थी.