इस साल दीपावली की तारीख को लेकर बने भ्रम के बीच ज्योतिषियों ने स्पष्ट किया है कि पर्व किस दिन मनाना शास्त्रसम्मत रहेगा. अमावस्या तिथि 20 और 21 अक्टूबर को पड़ने से यह संशय बना है. एक विशेषज्ञ के अनुसार, 'इसलिए दिवाली का पर्व जो है 20 तारीख को ही मनाना अधिक प्रशस्त रहेगा.'