scorecardresearch
 

गुरू प्रदोष व्रत की महिमा और महत्व, ऐसे पाएं सुख-सौभाग्य का वरदान

हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. किसी भी प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है.

Advertisement
X
गुरु प्रदोष का व्रत करके दाम्पत्य जीवन में आ रही सारी समस्याओं को खत्म किया जा सकता है.
गुरु प्रदोष का व्रत करके दाम्पत्य जीवन में आ रही सारी समस्याओं को खत्म किया जा सकता है.

शास्त्रों में प्रदोष व्रत भगवान शिव की विशेष कृपा पाने का दिन है, जो प्रदोष व्रत गुरुवार के दिन पड़ता है उसे गुरु प्रदोष कहते हैं. गुरु प्रदोष व्रत करके कोई भी व्यक्ति अपने मन की इच्छा को बहुत जल्द पूरा कर सकता है. हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है. किसी भी प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है. गुरु प्रदोष का व्रत करके दाम्पत्य जीवन में आ रही सारी समस्याओं को खत्म करने के साथ साथ तलाक तक के दुर्योग को नष्ट किया जा सकता है.

व्रत के दिन भगवान शिव और विष्णु जी की पूजा कैसे करें?

- गुरु प्रदोष के दिन नहा धोकर साफ हल्के पीले या गुलाबी कपड़े पहने

Advertisement

- केले के पेड़ के नीचे गाय के घी का दीया जलाकर विष्णु भगवान के 108 नामों का जाप करें

-सारा दिन भगवान शिव के मन्त्र नमः शिवाय और नारायण नारायण  मन ही मन जाप करते रहे और निराहार रहें

-शाम के समय प्रदोष काल मे भगवान शिव को पंचामृत (दूध दही घी शहद और शक्कर) से स्न्नान कराएं उसके बाद शुद्ध जल से स्न्नान कराकर रोली मौली चावल धूप दीप से पूजन करें

- भगवान शिव को साबुत चावल की खीर तथा भगवान विष्णु को पीले फल फूल अर्पण करें

-आसन पर बैठकर पंचाक्षरी स्तोत्र का 5 बार पाठ करें तथा तलाक जैसे दुर्योग को खत्म करने की प्रार्थना करें

दाम्पत्य जीवन खराब क्यों होने लगता है?

- जन्मकुंडली के लग्न में पापी ग्रह जैसे सूर्य राहु शनि आदि पापी ग्रह बैठे हों

- गुरु और शुक्र दोनों ही पीड़ित अवस्था मे हो

- सप्तम भाव मे पापी ग्रह हो और सप्तमेश छ्ठे आठवें या बारहवें भाव मे हो

- सप्तम भाव का स्वामी अस्त हो और सप्तम भाव पाप कर्तरी योग में हो

गुरु प्रदोष व्रत देगा सुख सौभाग्य का वरदान

-  गुरु को ज्ञान और सौभाग्य का कारक माना गया है जिसके कारण सभी मांगलिक कामों में गुरु की प्रधानता रहती हैं

Advertisement

- इसीलिए कन्याओं के विवाह में गुरु का आशीर्वाद  सुख सौभाग्य को बढ़ाता है

-अपने स्नान के जल में सात चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें ऐसा लगातार 40 दिन करने से गुरु शुभ प्रभाव देगा

- अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा (ईशान कोण) में  मिट्टी के बर्तन में जल भरकर रखें तथा समय समय पर इसका जल बदलते रहे

- एक पीले आसन पर बैठकर पूर्व दिशा की तरफ मुंह करें एक हल्दी की माला से बृहस्पति के मंत्रों का जाप करे

- जरूरतमंद लोगों को पीला कपड़ा पीली मिठाई चने की दाल हल्दी गुड़ आदि का दान करें  दाम्पत्य जीवन की परेशानियां खत्म होंगी

- प्रदोष काल में भगवान शिव के मंदिर में गाय के घी का दिया जलाएं और रुद्राक्ष की माला से ॐ गौरी शंकराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें

Advertisement
Advertisement