राजस्थान हाई कोर्ट ने 2021 की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 'घर का भेदी लंका ढायें' क्योंकि प्रक्रिया की पवित्रता की रक्षा करने के लिए जिम्मेदार आरपीएससी के सदस्य इसके दूषित होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे. इस भर्ती परीक्षा में 3,75,000 बेरोजगार युवा शामिल हुए थे. आज तक ने 2021 से लगातार इस मुद्दे को उठाया और बताया कि कांग्रेस के शासन में हुए इस पेपर लीक में कई ऊंची पहुँच वाले लोगों ने अपने बेटे-बेटियों को दरोगा बनवाया.