जयपुर की महिला कांग्रेस प्रमुख मंजू लता मीणा ने आज तक से बातचीत में स्पष्ट किया कि वे अरावली पहाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की किसी भी योजना के खिलाफ विरोध करने आई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने बयान पर किसी भी तरह का पछतावा नहीं जताया. उनके अनुसार इस बयान को लेकर संसद में चर्चा करना व्यर्थ था और संसद का कीमती समय बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए था.