राजस्थान की राजधानी जयपुर में बारिश के बीच शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक, मिर्ज़ा इस्माइल (MI) रोड पर करीब 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया है. यह गड्ढा दिन के समय हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस विशाल गड्ढे के कारण यातायात में भारी दिक्कतें आ रही हैं. कुछ हफ़्ते पहले रेलवे स्टेशन के पास भी ऐसे ही बड़े गड्ढे सामने आए थे.