जयपुर के महारानी कॉलेज परिसर के भीतर तीन मजारों के निर्माण को लेकर विवाद पैदा हो गया है. ये मजारें कॉलेज के भीतर कैसे बनीं, इस पर सवाल उठ रहे हैं. महारानी कॉलेज, जिसकी स्थापना 1944 में हुई थी, लड़कियों के लिए एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है. कॉलेज परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, इसके बावजूद इन मजारों का निर्माण हुआ है.