scorecardresearch
 

Indian Railways: राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, कईं ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान के जोधपुर में तेज बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है. रेलवे ट्रेक पर जलभराव होने के कारण जोधपुर मंडल रूट की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

राजस्थान के कुछ जिलों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से सड़क परिवहन के अलावा रेल यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. भारी बारिश के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल पर केरला-रोहट, मारवाड खारा-मारवाड बीठडी और फलौदी-मलार के बीच जल भराव हो जाने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी. 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द तो कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है. इस वजह से यात्रियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रेलवे स्टेशन पर लोगों की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. 

ये ट्रेनें हुई रद्द

1. गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 07.08.24 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 08.08.24 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 07.08.24 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस दिनांक 07.08.24 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 07.08.24 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 12462, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 07.08.24 को रद्द रहेगी. 

इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

1. गाड़ी संख्या 19055, वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 06.08.24 को वलसाड से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी. 

Advertisement

2. गाड़ी संख्या 16508, बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 05.08.24 को बेंगलुरु से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी. 

3. गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 06.08.24 को पुणे से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी.

4. गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 07.08.24 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित होगी. 

5. गाड़ी संख्या 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस दिनांक 06.08.24 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित होगी. 

6. गाड़ी संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल दिनांक 06.08.24 को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-महेसाना होकर संचालित होगी. 

7. गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 07.08.24 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement