scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • विजय दिवस से जुड़े इन सवालों के जवाब दे पाएंगे आप?

विजय दिवस से जुड़े इन सवालों के जवाब दे पाएंगे आप?

भारत में आज के दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सवाल. क्या आप दे पाएंगे इनके जवाब.

Vijay Diwas

1. बांग्लादेश कब से कब तक पाकिस्तान का हिस्सा रहा

1947-1989

1947-1962

1947-1971

1947-1958

2. पूर्वी पाकिस्तान में दमन के लिए पाकिस्तान ने कौन सा ऑपरेशन चलाया

ऑपरेशन मूनलाइट

ऑपरेशन सनलाइट

ऑपरेशन सर्चलाइट

ऑपरेशन फ्लडलाइट

3. 1971 की भारत और पाकिस्तान की जंग के वक्त भारत का प्रधानमंत्री कौन था

इंदिरा गांधी

लाल बहादुर शास्त्री

गुलजारी लाल नंदा

चौधरी चरण सिंह

4. 1971 की जंग के वक्त इंडियन आर्मी के चीफ कौन थे?

फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ

ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी

मेजर जनरल इयान कार्दोजो

इनमें से कोई नहीं

5. 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग कितने दिन चली

11

12

13

14

6. भारत ने किस तारीख को बांग्लादेश को एक अलग देश के तौर पर मान्यता दी

6 दिसंबर 1971

16 दिसंबर 1971

1 जुलाई 1972

1 जून 1972

7. इनमें से किस बांग्लादेशी राजनेता को 'बंगबंधु' की पदवी से सम्मानित किया गया

शेख मुजीबुर्रहमान

मोहम्मद मंसूर अली

अबु सइद चौधरी

इनमें से कोई नहीं

8. शेख मुजीबुर्रहमान की कौन सी संतान आगे चलकर बांग्लादेश के पीएम पद तक पहुंची

शेख हसीना

शेख कमाल

शेख रसेल

इनमें से कोई नहीं

9. कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?

16 दिसंबर

26 जुलाई

23 जुलाई

इनमें से कोई नहीं

10. भारत और बांग्लादेश ने हर साल किस तारीख को मैत्री दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया

16 दिसंबर

6 दिसंबर

26 जुलाई

23 मार्च

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement