scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: किसने पेश किया था राजस्थान का पहला बजट? दीजिए इन आसान सवालों का जवाब

Quiz: किसने पेश किया था राजस्थान का पहला बजट? दीजिए इन आसान सवालों का जवाब

Rajasthan Foundation Day Quiz: आजादी से पहले राजस्थान में रियासतें चला करती थीं, यहां अलग-अलग राजा शासन करते थे. आजादी के बाद जब हर राज्य को अलग पहचान मिली तो यहां के राज परिवारों के चलते इस राज्य का नाम राजस्थान रखा गया. आजादी के बाद 30 मार्च 1949 को इसकी स्थापना की गई थी. आज यानी 30 मार्च को राजस्थान दिवस है. इस मौके पर क्विज के जरिए आइए चेक करते हैं राजस्थान के बारे में कितना जानते हैं आप?

Rajasthan history quiz

1. राजस्थान का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

हीरा लाल शास्त्री

टीका राम पालीवाल

हीरा लाल देवपुरा

भैरोंसिंह शेखावत

2. निम्न मे से प्राचीन भारत का टाटानगर किसे कहा जाता है?

नगर (टोंक)

नगरी (चितौड़गढ़)

रैंढ (टोंक)

तिलवाड़ा (बाड़मेर)

3. निम्नलिखित में से कौन सा किला राजस्थान में नहीं है?

रणथंभौर का किला

गागरोन का किला

तारागढ़ किला

गोलकुंडा किला

4. किसने पेश किया था राजस्थान का पहला बजट?

टीकाराम पालीवाल

नाथूराम मिर्धा

प्रद्युम्न सिंह

अशोक गहलोत

5. वर्तमान (2023) में राजस्थान के मुख्यमंत्री कौन हैं?

भैरोंसिंह शेखावत

वसुन्धरा राजे सिंधिया

अशोक गहलोत

सचिन पायलट

6. किस पुरातात्विक स्थल का प्राचीन नाम मालव नगर था ?

नगर

नलियासर

जोधपुर

सुनारि

7. इनमें से कौन राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं रहा है?

जगन्नाथ पहाड़िया

शिवचरण माथुर

सचिन पायलट

बरकतुल्लाह खान

8. राजस्थान में कितने जिले हैं?

38

45

33

29

9. शिवि जनपद सिक्के राजस्थान के किस शहर से प्राप्त हुए?

नगर

नगरी

तिलवाड़ा

जोधपुर

10. इनमें से कौन-सा राजस्थान का लोक नृत्य है?

घूमर

भांगड़ा

तमाशा

गरबा

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement