scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: फिल्म 'मदर इंडिया' में मां की भूमिका किस अभिनेत्री ने निभाई? Mother's Day पर खेलें बॉलीवुड क्विज

Quiz: फिल्म 'मदर इंडिया' में मां की भूमिका किस अभिनेत्री ने निभाई? Mother's Day पर खेलें बॉलीवुड क्विज

Happy Mother's Day 2023 Quiz in Hindi: मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्य​क्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. मां के लिए केवल एक दिन काफी नहीं होता है, क्योंकि मां अपना प्यार और ममता कोई दिन देखकर नहीं लुटाती. बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए बच्चे ही रहते हैं. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, तो ऐसी कई एक्ट्रेसेस रही हैं जिन्होंने मां के रोल की वजह से ही लाखों लोगों के दिलों पर राज किया. 'मदर्स डे' के खास मौके पर हम लेकर आएं हैं ये खास क्विज.

Bollywood Mother's

1. फिल्म 'मदर इंडिया' में मां की भूमिका किस अभिनेत्री ने निभाई?

नरगिस दत्त

मधुबाला

मीना कुमारी

वहीदा रहमान

2. किस बॉलीवुड फिल्म में शंकर महादेवन द्वारा गाया गया गीत "माँ" है?

रंग दे बसंती

तारे जमीन पर

बागबान

मदर इंडिया

3. फिल्म करन अर्जुन में सलमान और शाहरुख की मां का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया है?

राखी गुलजार

जया बच्चन

हेमा मालिनी

श्रीदेवी

4. इनमें से किस फिल्म में किरण खेर ने मां का किरदार नहीं निभाया है?

दोस्ताना

रंग दे बसंती

खूबसबूरत

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

5. फिल्म 'पा' में अमिताभ की मां का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया था?

रानी मुखर्जी

शिल्पा शेट्टी

काजोल

विद्या बालन

6. फिल्म कुछ-कुछ होता है में अंजली (काजोल) की मां की भूमिका किसने निभाई थी?

रीमा लागू

फरीदा जलाल

रेखा

वहीदा रहमान

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement