scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Hindi Diwas 2023: 'आसमान टूट पड़ना', क्या आप बता पाएंगे इन हिंदी मुहावरों का सही अर्थ?

Hindi Diwas 2023: 'आसमान टूट पड़ना', क्या आप बता पाएंगे इन हिंदी मुहावरों का सही अर्थ?

आज यानी 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस मानाया जा रहा है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार क्विज. आपके सामने कुछ मुहावरे दिए हुए हैं. क्या आप इन मुहावरों का अर्थ बता पाएंगे?

Hindi Diwas Quiz

1. 'आसमान पर चढ़ाना'

अंहकार बढ़ जाना

कठिन काम के लिए प्रेरित करना

ऊर्जा का अत्याधिक होना

बहुत अधिक प्रशंसा करना

2. 'रंगे हाथ पकड़ा जाना'

चोरी करते हुए पकड़े जाना

रंग मारते हुए पकड़ा जाना

स्याही फेंकते हुए पकड़ा जाना

इनमें से कोई नहीं

3. 'आसमान टूट पड़ना'

आसमान गिर जाना

मुसीबत आना

आसमान से तारे टूटकर गिरना

आसानी से काम हो जाना

4. 'घोड़े बेचकर सोना'

चैन की नींद सोना

घोड़ा ना बिकने पर भी सो जाना

फ़िक्रमंद होकर सोना

घोड़े को बेचकर सो जाना

5. 'तलवार की धार पर चलना' इस मुहावरे का क्या अर्थ है?

सीधी रेखा पर चलना

सरल कार्य करना

मेहनत करना

संकटपूर्ण कठिन काम करना

6. 'दांत खट्टे करना'

अचार खा लेना

इमली खाना

दूसरे को धोखा देना

हराना, पराजित करना

7. 'हाथ मलना'

दोनों हाथों को आपस में रगड़ना

हाथ से मैल छुड़ाना

पछताना

हंसी-मजाक करना

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement