scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • सच में हैं ऐश्वर्या राय के जबरा फैन, तो दीजिए इन सवालों के जवाब

सच में हैं ऐश्वर्या राय के जबरा फैन, तो दीजिए इन सवालों के जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय 1 नवम्बर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मिस वर्ल्ड से लेकर टॉप एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या अपने जीवन के हर पड़ाव में बेहद सक्सेसफुल रही हैं. आप अगर खुद को उनका जबरा फैन मानते हैं तो दीजिए इन सवालों के जवाब और टेस्ट करें अपनी नॉलेज.

Aishwarya Rai

1. 1994 में ऐश्वर्या राय ने कौन-सा ब्यूटी पेजेंट जीता था?

मिस इंडिया

मिस टीन

मिस वर्ल्ड

मिस एशिया पेसिफिक

2. ऐश्वर्या राय की डेब्यू फिल्म कौन सी है?

और प्यार हो गया

इरुवर

जींस

आ अब लौट चलें

3. 11 जनवरी, 2007 को इनमें से किस शहर में ऐश्वर्या की फिल्म गुरू का प्रीमियर किया गया था?

न्यूयॉर्क

हॉलीवुड

वॉशिंगटन डीसी

टोरंटो

4. इनमें से किस फिल्म के लिए ऐश्वर्या ने फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था?

देवदास

मोहब्बतें

ताल

गुरू

5. साल 2000 में आई फिल्म जोश में ऐश्वर्या राय के किरदार 'शर्ली' के लव इंटरेस्ट का नाम क्या था?

मैक्स

राहुल

रॉनी

प्रकाश

6. ऐश्वर्या की पहली अंग्रेजी भाषीय फिल्म कौन-सी थी?

जींस

द लास्ट लीजन

प्रोवोक्ड

ब्राइड एंड प्रिजुडिस

7. किस फिल्म में ऐश्वर्या ने 'हेलेन' का किरदार करने से मना कर दिया था?

ट्रॉय

द मनीमूनर्स

नॉर्बिट

हूट

8. कौन वो महान विदेशी शख्सियत हैं, जिन्होंने साल 2006 में भारत आने पर ऐश्वर्या राय को लंच पर आमंत्रित किया था?

नेल्सन मंडेला

जॉर्ज बुश

ब्रैड पिट

किड रॉक

9. ऐश्वर्या राय को प्यार से किस नाम से बुलाया जाता है?

रे

सनशाइन

ऐश

ईश

10. ऐश्वर्या राय ने किस बंगाली फिल्म में काम किया है?

अबोहोमान

चोखेर बाली

रेनकोट

दहन

11. ऐश्वर्या राय की बेटी का नाम क्या है?

वामिका

समायरा

आराध्या

राध्या

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement