scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: राम शंकर निकुंभ से लेकर नारायण शंकर तक, सिल्वर स्क्रीन के इन गुरुओं को कितना जानते हैं आप?

Quiz: राम शंकर निकुंभ से लेकर नारायण शंकर तक, सिल्वर स्क्रीन के इन गुरुओं को कितना जानते हैं आप?

गुरु पूर्णिमा का त्योहार अपने गुरु के प्रति आस्था और प्रेम भाव व्यक्त करने का महापर्व है. आज (सोमवार) गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. हर किसी के जीवन में गुरु या टीचर का अहम स्थान होता है. बॉलीवुड में भी शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई सितारे टीचर के रोल में नजर आए हैं. आज हम उन्हीं किरदारों से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. क्या आप दे पाएंगे इनके सही जवाब.

Gurupurnima Bollywood Special Quiz

1. अमिताभ बच्चन ने इनमें से किस फिल्म में शिक्षक की भूमिका निभाई है?

आरक्षण

कभी खुशी कभी गम

चीनी कम

पीकू

2. फिल्म मोहब्बतें में नारायण शंकर (अमिताभ बच्चन) किस विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल थे?

गुरुकुल

मॉडल कॉलेज

होली फैमली

इनमें से कोई नहीं

3. तारे जमीन फिल्म में आमिर खान कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते थे?

साइंस

आर्ट्स

अंग्रेजी

इनमें से कोई नहीं

4. शाहरुख खान ने किस फिल्म में टीचर का किरदार निभाया है?

स्वदेश

मोहब्बतें

जीरो

इनमें से कोई नहीं

5. फिल्म सुपर 30 किस रियल लाइफ टीचर के जीवन पर आधारित है?

आनन्द कुमार

प्रणव कुमार

जयंत कुमार

इनमें से कोई नहीं

6. फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख के किरदार का नाम क्या था?

राम शंकर निकुंभ

कबीर खान

रिज़वान खान

इनमें से कोई नहीं

7. आर माधवन ने किस फिल्म में कोच की भूमिका निभाई है?

साला खड़ूस

तनु वेड्स मनु

थ्री ईडियट्स

विक्रम वेध

8. शाहिद कपूर ने किस फिल्म में टीचर का किरदार निभाया है?

कमीने

बदमाश कंपनी

पाठशाला

बत्ती गुल मीटर चालू

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement