आज यानी 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत हो रही है. ऐसा पहली बार है जब विश्व कप का आयोजन पूरी तरह से भारत में हो रहा है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. भारत ने तीन बार सह-मेजबान के तौर पर टूर्नामेंट की मेजबानी जरूर की है. क्रिकेट फैन्स के लिए हम लेकर आए हैं खास क्विज. आइए देखते हैं कितने सवालों का सही जवाब दे पाएंगे आप.
