scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • आम बजट के बारे में आपको कितना पता है? इन सवालों के दीजिए जवाब

आम बजट के बारे में आपको कितना पता है? इन सवालों के दीजिए जवाब

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पांचवीं बार बजट पेश करेंगी. दुनिया भर में मंदी की आहट के बीच इस बजट से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. हर साल पेश होने वाले आम बजट में बहुत कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में सभी को जानना चाहिए. क्या आप बजट से जुड़े इन सवालों के सही जवाब जानते हैं?

Budget Quiz

1. 'बजट' का असली मतलब क्या है?

अकाउंट्स की किताबें

बैग

योजना

विमान

2. जीडीपी का फुलफॉर्म क्या है?

ग्रैंड डोमेस्टिक प्रोडक्ट

ग्रेट डिजिटल प्रोडक्ट

ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट

ग्रॉस डिजिटल प्रोडक्ट

3. बजट भाषण के कितने भाग होते हैं?

14

12

2

5

4. बजट के पेपर्स कहां प्रिंट किए जाते हैं?

राष्ट्रपति भवन

मिंटो रोड प्रेस

नॉर्थ ब्लॉक

साउथ ब्लॉक

5. किस साल में बजट दो बार प्रस्तुत किया जा सकता है?

लीप ईयर

वॉर ईयर

इलेक्शन ईयर

सेन्चुरी

6. वित्त विधेयक कब पेश किया जाता है?

बजट के बाद

बजट से पहले

बजट के दौरान

कभी नहीं

7. आर्थिक सर्वेक्षण (इकोनॉमिक सर्वे) कब पेश किया जाता है?

बजट के बाद

बजट से पहले

बजट के दौरान

कभी नहीं

8. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया?

जवाहर लाल नेहरू

राजेंद्र प्रसाद

आर के शनमुखम चेट्टी

सरदार पटेल

9. स्वतंत्र भारत में किसने सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया?

प्रणब मुखर्जी

मोरारजी देसाई

पी चिदंबरम

अरुण जेटली

10. किस साल पहली बार बजट हिंदी में तैयार किया गया था?

1955/56

1954/55

1994/95

1975/76

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement