scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Bigg Boss में किस कंटेस्टेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया था? बिग बॉस शो के फैन हैं तो दें इन सवालों के जबाव

Bigg Boss में किस कंटेस्टेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया था? बिग बॉस शो के फैन हैं तो दें इन सवालों के जबाव

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जियो टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. इस रियलिटी शो को लेकर लोगों के बीच खूब दीवागनी है. बच्चे से लेकर बड़े तक इस शो के इंतजार में रहते हैं. रात को घरों में सारा काम निपटाकर बिग बॉस शो का मजा लिया जाता है. इस शो के कई फैन्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक भी सीजन मिस नहीं किया है. अगर आप खुद को बिग बॉस का फैन मनाते हैं तो इन आसान सवालों के जबाव देकर क्विज खेलिए.

Bigg Boss show related questions

1. रियलिटी बिग बॉस शो के पहले सीजन के होस्ट कौन थे?

सलमान खान

अरशद वारसी

अक्षय कुमार

करण जोहर

2. बिग बॉस शो को होस्ट करने वाली अभी तक की पहली महिला एक्ट्रेस कौन हैं?

करीना कपूर

सुष्मिता सेन

शिल्पा शेट्टी

हंसिका मोटवानी

3. वो कौन-से कपल हैं, जिन्होंने बिग बॉस हाउस मे शादी की और अभी तक उनकी जोड़ी बनी हुई है?

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला

मोनालिसा और विक्रांत

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

4. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने सीजन के दौरान ही किस कंटेस्टेंट को फिल्म का ऑफर दिया था?

शमिता शेट्टी

श्वेता तिवारी

राखी सावंत

सनी लियोनी

5. वह कौन-सा और एकलौता बिग बॉस का कंटेंस्टेंट है जिसको FIR दर्ज होने पर शो के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया था?

अरमान कोहली

अब्बास काज़मी

सुनील साहू देवरी

मनोज तिवारी

6. अभी तक बिग बॉस में कौन-से कंटेस्टेंट ने अपनी मर्जी से शो को बीच में ही छोड़ दिया था?

द ग्रेट खली

सारा खान

अब्दू रोजिक

डॉली बिंद्रा

7. किस बिग बॉस कंटेंस्टेंट की हाल ही में मृत्यु हुई है?

सिद्धार्थ शुक्ला

सोनाली फोगाट

प्रत्युषा बनर्जी

स्वामी ओम

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement