बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जियो टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है. इस रियलिटी शो को लेकर लोगों के बीच खूब दीवागनी है. बच्चे से लेकर बड़े तक इस शो के इंतजार में रहते हैं. रात को घरों में सारा काम निपटाकर बिग बॉस शो का मजा लिया जाता है. इस शो के कई फैन्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक भी सीजन मिस नहीं किया है. अगर आप खुद को बिग बॉस का फैन मनाते हैं तो इन आसान सवालों के जबाव देकर क्विज खेलिए.
