scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • अमीषा पटेल के बारे में कितना जानते हैं आप? खेलें ये बॉलीवुड क्विज

अमीषा पटेल के बारे में कितना जानते हैं आप? खेलें ये बॉलीवुड क्विज

आज 09 जून को बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का जन्मदिन है. अमीषा ने साल 2000 में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. अमीषा कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं. आज इस खास मौके पर हम अमीषा पटेल से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. क्या आप दे पाएंगे इन सवालों के सही जवाब.

Ameesha Patel Quiz

1. अमीषा पटेल का जन्म कौन से साल में हुआ था?

1977

1976

1975

1974

2. अमीषा पटेल ने किस फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की?

कहो न प्यार है

हमराज

ये जिंदगी का सफर

वादा

3. अमीषा पटेल को किस फिल्म के लिए फिल्मफेयर विशेष प्रदर्शन पुरस्कार मिला?

हमराज

गदर: एक प्रेम कथा

कहो न प्यार है

इनमें से कोई नहीं

4. अमीषा पटेल की फिल्म हमराज कौन से साल में रिलीज हुई थी?

2002

2001

2004

2005

5. अमीषा पटेल के पिता का नाम क्या है?

अमित

राहुल

राजेश

इनमें से कोई नहीं

6. अमीषा ने किस फिल्म से तेलुगु फिल्मों में करियर की शुरुआत की?

बद्री

बालाकृष्णा

सवारी

इनमें से कोई नहीं

7. गदर फिल्म में अमीषा पटेल के किरदार का नाम क्या था?

सकीना

अमीना

अनम

इनमें से कोई नहीं

8. ये तस्वीर अमीषा की किस फिल्म से ली गई है?

ये तस्वीर अमीषा की किस फिल्म से ली गई है?

भूल भुलैया

हमराज

गदर

इनमें से कोई नहीं

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement