त्यौहार का मौसम यानी ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़. भीड़ देखकर ही आम यात्रियों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन त्यौहारों की यही भीड़ देखकर जाली नोटों के सौदागरों के चेहरे चमक उठे हैं. वो ट्रेन में ला रहे हैं नकली नोट, जिनकी छपाई पाकिस्तान में हो रही है और उससे काली कमाई हिंदुस्तान में.