जीत वो भी बड़े आराम से. पूरे आठ अंकों के साथ, 4 जीत के साथ टीम इंडिया शानो-शौकत से सेमीफाइनल में पहुंची है. जिस जिम्बाब्वे को लेकर एक दिन पहले तक बातें हो रही थीं, वो हवा की तरह उड़ गया. विक्रांत गुप्ता और सुनील गावस्कर के साथ मेलबर्न से देखिए स्पेशल शो.