आज वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से है. वैसे तो अफगानिस्तान टी-20 में भारत से कभी नहीं जीता, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया के जो हालात हैं उसमें यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता कि भारत जीतेगा ही. ये क्या हाल बना रखा है इस टीम ने क्या हाल हो गया है हिंदुस्तान की टीम का. 2 में से एक मैच जीतना था एक आसान ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने के लिए और दोंनों के दोंने मैचों में विराट की टीम मुंह के बल खाई, जमीन सूंघीं. अब भिड़ंत है अफगानिस्तान से. दूसरा कोई दिन होता तो हम कहते कि अफगानिस्तान क्या बिगाड़ लेगा. माना कि राशिद है, माना कि नाबी हैं, लेकिन है तो अफगान टीम ही ना. कुछ नहीं होगा, इंडिया जीतेगा, वो भी बड़े आराम से. लेकिन क्या ये बात आज की तारीख में इतने ही भरोसे के साथ की जा सकती है? देखें ये एपिसोड.