कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मनागुली शहर में स्थित कैनरा बैंक में 25 मई को 53 करोड़ रुपये के सोने की चोरी हुई. यह देश की सबसे बड़ी सोने की चोरियों में से एक है. चोरों ने बैंक के लॉकर रूम में एक गुड़िया छोड़ दी थी, जिसे सिंदूर और हल्दी से सजाया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड बैंक का पूर्व ब्रांच मैनेजर विजय कुमार बिरियाले था. देेखें क्राइम कहानियां विद शम्स.