आज तक के इंडिया टुडे एक्सेस में हम आपको पिछले 10 सालों के इतिहास में पिन पॉइंट एक्यूरेसी के साथ एग्जिट पोल दिखाते हैं. हमने अब तक दो लोकसभा चुनावों और 68 विधानसभा चुनावों समेत कुल 69 चुनावों में से 64 चुनावों के एग्जिट पोल बताए हैं. इनमें 93% सतीक नतीजे मिले हैं.