आज होली का त्योहार है. देशभर में रंगों का उत्सव मनाया जा रहा है. कल देशभर में होलिका का दहन हुआ. उज्जैन में महाकाल के आंगन में भी होलिका दहन का आयोजन हुआ. ऐसा कहा जाता है कि हर साल महाकाल के आंगन से ही होलिका दहन कार्यक्रम की शुरुआत होती है. यहां संध्या आरती के बाद होलिका दहन किया गया. संध्या आरती में भक्तों ने महाकाल के दरबार में गुलालों की होली भी खेली. कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे इंतजार के बाद महाकाल के दरबार में भक्तों ने होली का त्यौहार मनाया. कल बिहार विधानसभा परिसर में विधायकों और मंत्रियों ने होली खेली.
People across the country are celebrating the festival of color with enthusiasm. The festival of color is also celebrated at Mahakal Temple in Ujjain on Thursday. Watch the bulletin for more information.