दिल्ली नगर निगम में जमकर बवाल हो रहा है. मेयर चुनाव से पहले सिविक सेंटर में हाथापाई तक की नौबत है. MCD चुनावों में BJP की हार और आम आदमी पार्टी की जीत के बाद मौका था मेयर के चुनाव का. मगर उससे पहले ही हंगामा मच गया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा किया है. वहीं AAP का आरोप है कि BJP के पार्षदों ने उनके पार्षद को पीटा है, उसका खून बहाया है.
Delhi Mayor elections were postponed on Friday amid clash between AAP and BJP councillors. Amid chaos and clash between AAP and BJP councillors, the MCD house was adjourned before the commencement of voting for mayor elections.