हिंदुस्तान का दिल कहे जाने वाला राजपथ कर्तव्य पथ हो चुका है. नए हिंदुस्तान का ये नया कर्तव्य पथ है. जिसकी सूरत बदल चुकी है. जो आधुनिक हो चुका है, जो हिंदुस्तान की नई पहचान बनने वाला है, इस कर्तव्य पथ पर पीएम मोदी चले और फिर देश की जनता राजपथ की बजाय इंडिया गेट से राष्ट्रपति का सफर इसी कर्तव्य पथ के जरिए तय करेगी. देखें ये वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi has unveiled the statue of Netaji Subhash Chandra Bose at the revamped Kartavya Path. Watch latest images of the project.