scorecardresearch
 
Advertisement

Protest against Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज भारत बंद, पुलिस ने की पुरजोर तैयारी

Protest against Agnipath Scheme: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आज भारत बंद, पुलिस ने की पुरजोर तैयारी

एक तरफ सरकार सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ को लेकर अटल है और इसको लागू करने का पूरा प्लान तक जारी हो गया है. तीनों सेनाओं में भर्ती के नोटिफिकेशन की तारीख भी आ गई है तो दूसरी तरफ इसको लेकर आंदोलन की आंच भी बढ़ रही है. आज इस योजना के खिलाफ सेना मे नौकरी की कोशिश कर रहे अभ्यर्थियों ने भारत बंद बुलाया है. विपक्षी सियासी पार्टियां भी बंद में साथ होंगी. हालांकि किसी भी दल ने खुले तौर पर भारत बंद को समर्थन देने का ऐलान नहीं किया है. विरोध की आग पहले ही भड़क चुकी है. ऐसे में भारत बंद के दौरान इससे निपटने के लिए और उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए भी पुरजोर तैयारी की गई है. देखें वीडियो.

The Railway Protection Force (RPF) and Government Railway Police (GRP) have sounded high alert amid calls for Bharat Bandh on Monday over the Centre’s new short-term recruitment policy for the defence forces, Agnipath. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement