उत्तराखंड में तबाही में सरकार की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. बारिश की चेतावनी के बावजूद सरकार ने कुछ नहीं किया. इस मुद्दे पर आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में उत्तराखंड के सीएम विजय बहुगुणा ने कहा कि सिर्फ बारिश की चेतावनी हमारे लिए काफी नहीं. हमें और तकनीक की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि नेताओं के दौरे से राहत और बचाव के कामकाज में कोई रुकावट नहीं आ रही है.