समूचे देश में ये बहस तेज हो चली है कि पुरुष औऱ पुरुष के बीच का संबंध या फिर महिला औऱ महिला के बीच का संबंध कितना वाजिब है. दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद वो तबका खुश है जो समलैंगिक संबंधो को गैरकानूनी रिश्ते के ठप्पे से बाहर लाने के लिये लड़ रहा था.