पंजाब में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के नतीजों में बड़ा सियासी संदेश दिया है ...जिससे ये साफ हो गया है ...अब भी आम आदमी पार्टी की पकड़ पंजाब में मजबूत है ग्रामीण निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बंपर जीत दर्ज करते हुए करीब 70 फीसदी सीटों पर दर्ज की है ...AAP इस जीत को जनता के भरोसे की जीत बता रही है,जबकि विपक्ष के लिए ये नतीजे सियासी चेतावनी माने जा रहे हैं.