अमरनाथ यात्रियों पर हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा ने ली है. आतंकी इस्माइल समेत 4 आतंकियों ने बीती रात 8 बजकर 15 मिनट पर निर्दोष श्रद्धालुओं का खून बहाया. हमले के लिए आतंकियों ने सावन के पहले सोमवार को चुना. आतंकियों ने बंटिगू एरिया में बाइक पर आकर पहले पुलिस पार्टी पर हमला किया औक फिर गुजरात नंबर की बस में सवार शिवभक्तों पर की अंधाधुंध फायरिंग कर डाली.