जीवन एक कर्मपथ है. कर्म कीजिए और आगे बढ़ जाइए, कर्म का फल मिलता रहेगा. लेकिन जीवन पथ पर कुछ लोग हैं ऐसे भी हैं जो अपना समय वाद-विवाद में ही खत्म कर देते हैं. आज की कहानी में सीख मिलेगी कि वाद-विवाद में पड़ने की बजाए अपना समय अच्छे कर्म में लगाएं. देखें ये पूरा वीडियो...