खुश रहो में आज आपको बताएंगे कुंडली से जानें वाले विदेस यात्रा के बारे में. चंद्र विदेश यात्रा का कारक ग्रह हैं, चंद्र कुंडली में भाग्य भाव में, नौवें या बारहवें घर में हो तो व्यक्ति विदेश यात्रा करता है. कुंडली का तीसरा घर छोटी यात्रा का होता है, नौवां घर दूर की यात्रा का होता है, 12वां घर विदेश में सेटल होने का होता है.