क्या सुप्रीम कोर्ट और उसके जजों को अब देश की राजनीति का पंचिंग बैग बनाया जा रहा है. ये सवाल कांग्रेस के उस महाभियोग प्रस्ताव की कोशिश से उठे हैं, जिसमें उसने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को उनके पद से हटाने के लिए राज्यसभा के चेयरमैन यानी उपराष्ट्रपति को आज नोटिस दिया है. देश के संसदीय इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ महाभियोग लाकर उसे पद से हटाया गया हो.