श्रीनगर में जारी जीएसटी कांउसिल की दो दिवसीय बैठक के दूसरे दिन सर्विसेज़ पर जीएसटी की दरें तय कर दी गईं. हेल्थकेयर और एजुकेशन को सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है. सर्विसेज़ पर भी जीएसटी की 4 दरें रखी गई हैं. इन दरों से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा देखिए. देखिए, दूसरी बड़ी खबरें.