आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. कुमार विश्वास ने खुद को बीजेपी एजेंट बताए जाने पर नाराजगी जताई. विश्वास ने साफ किया कि 'वी द नेशन' जैसे वीडियो पर वे किसी भी संगठन की नाराजगी झेलने को तैयार हैं.अपने ऊपर आरोप लगाने वाले अमनातुल्ला खान को पार्टी से ना हटाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए विश्वास ने कह दिया कि मंगलवार रात को वो फैसला करेंगे.