नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा आखिरी दिन यानी महानवमी, भक्तों की अपार भक्ति के प्रदर्शन का दिन. देशभर के मंदिरों में सुबह से बज उठी घंटियां. दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ का सिलसिला अबतक जारी है. दुर्गा पूजा तो सबने की लेकिन हर जगह अलग ढंग-अलग रुप दिखा.