यूपी के 4 करोड़ वोटरों पर बड़ा हंगामा छिड़ गया है. अभी वहां SIR प्रक्रिया चल ही रही है और ड्राफ्ट वोटर रोल आया नहीं है, लेकिन 4 करोड़ वोटरों के गुम होने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार कर दिया है. योगी के दावे के आधार पर अखिलेश का आरोप है कि ये सब समाजवादियों के वोट काटने की साजिश है. हालांकि इन 4 करोड़ गुम मतदाताओं को योगी ने बीजेपी के वोटर बताया है, लेकिन अखिलेश अधिकारियों पर समाजवादी वोटरों के नाम काटे जाने का दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं. यहां दिलचस्प ये है कि SIR प्रक्रिया शुरू होने पर यूपी में घुसपैठिया वोटरों की पहचान पर हंगामा शुरू हुआ था, लेकिन अब 4 करोड़ गुम मतदाताओं पर योगी Vs अखिलेश हो रहा है.