scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol: BJP की जीत RJD की हार का फैक्टर, क्या भाजपा की B टीम हैं ओवैसी?

Halla Bol: BJP की जीत RJD की हार का फैक्टर, क्या भाजपा की B टीम हैं ओवैसी?

7 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को फिर से खुश होने का मौका दिया है क्योंकि 7 में से 4 सीटों पर जीत मिली है लेकिन सबसे बड़ी विजय है बिहार की गोपालगंज सीट पर जहां बीजेपी ने आरजेडी यानी महागठबंधन की उम्मीदवार को हरा दिया है. जीत इसलिए बड़ी है क्योंकि बीजेपी का मुकाबला आरजेडी और जेडीयू के साझा उम्मीदवार से था. बीजेपी इसे नीतीश के खिलाफ वोट बता रही है. हालांकि बड़ा पेच ये है कि इस जीत में ओवैसी का बड़ा हाथ है क्योंकि AIMIM के प्रत्याशी के खाते में 12 हजार से भी ज्यादा वोट पड़े और बीजेपी की जीत का अंतर 2 हजार वोट से भी कम था. अर्पिता आर्या के साथ देखिए हल्ला बोल.

The results of the elections held in 7 assembly seats have given the BJP a chance to be happy again as 4 out of 7 seats have been won but the biggest victory is in the Gopalganj seat of Bihar where the BJP defeated RJD ie Mahagathbandhan candidate. Is. The victory is big because the BJP was facing a common candidate between RJD and JDU. The BJP is calling it a vote against Nitish.

Advertisement
Advertisement